पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने धारा 370 को हटाए जाने का राज्यसभा में विरोध किया. उन्होंने कहा कि देश की सड़कों पर जश्न का माहौल है लेकिन ये कदम एक बहुत बड़ी गलती साबित होगा. चिदंबरम ने कहा कि सदन आज जो गलती करने जा रहा है उसका असर आने वाली पीढ़ियां पर होगा. वहीं इससे पहले सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में इसे भारत के संविधान के लिए काला दिन बताया था.