हमारे सौर मंडल के बाहर एक-दूसरे तारे का चक्कर लगा रहे एक ऐसे ग्रह का पता चला है जिसके वायुमंडल में पानी मौजूद है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस ग्रह का वजन धरती से आठ गुना ज़्यादा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी तक मिला ये पहला ग्रह है जहां जीवन के विकास के लिए ज़रूरी पानी और तापमान मौजूद है. वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि हबल स्पेस टेलिस्कोप की मदद से की है. इसे फिलहाल सुपर अर्थ कहा जा रहा है.