क्या सरकारी कर्मचारी निजी संस्थाओं से ऐसे अवार्ड ले सकते हैं, जिनमें सम्मान राशि भी हो. कई बार ऐसा होता है जब सरकारी कर्मचारियों खास तौर से वैज्ञानिकों को निजी संस्थाओं की ओर से भी सम्मानित किया गया और इसके लिए उन्हें सम्मान राशि भी दी गयी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने चार दिसंबर को office memorandum जारी की किया है.