Google के नए AI 'Co-Scientist' ने वैज्ञानिकों को चौंका दिया है! एक दशक पुरानी सुपरबग रिसर्च को इस AI ने महज़ 48 घंटे में हल कर दिया। Imperial College London के वैज्ञानिक José R. Penadés ने इस पर 10 साल मेहनत की थी, लेकिन AI ने न सिर्फ उनकी थ्योरी कन्फर्म की, बल्कि चार नई थ्योरी भी दीं! क्या AI इंसानी साइंटिस्ट्स की जगह ले लेगा? इस वीडियो में जानिए पूरी कहानी!