कर्नाटक के एक गांव में सरकारी स्कूल के एक हेडमास्टर ने एक नई पहल की है. गांव के बच्चों के लिए उन्होंने खुली जगह पर पाठशाला (School under the tree) लगा दी क्योंकि इन बच्चों के पास ऑनलाइन (Online Classes) या ऑफलाइन क्लास के लिए ना तो स्मार्टफोन हैं (Smartphone) और ना ही सरकारी स्कूल में ऐसी कोई व्यवस्था की गई है. गांव के छायादार पेड़ों के नीचे चल रही ऐसी क्लासेस की काफी चर्चा हो रही है. जहां चाह वहां राह, अगर इरादा कुछ अच्छा करने का हो तो रास्ते अपने आप बन जाते हैं. यह एक बार फिर साबित किया है हेड मास्टर सिधारामप्पा ने.