सिटी सेंटर : केजरीवाल को ठेंगा दिखाते स्कूल, महाराष्ट्र में स्कूल खोल सकेंगी निजी कंपनियां

  • 16:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 10, 2018
शिक्षा के अधिकार के तहत निजि स्कूलों को अपनी एक चौथाई सीटें गरीब बच्चों को देनी हैं लेकिन दिल्ली में इस कानून के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है. सरकार स्कूल allot कर दे रही है लेकिन स्कूल बच्चों को दाखिला नहीं दे रहे. जबकि केजरीवाल सरकार इन बच्चों के परिवारों को बधाई दे रही है जिनके दाखिले हुए ही नहीं वहीं महाराष्ट्र सरकार अब एक ऐसे बिल लाने की कोशिश कर रही है जिसके ज़रिये निजी कंपनियां भी राज्य में स्कूल खोल सकेंगी. अबतक केवल निजी ट्रस्ट, रजिस्टर्ड सोसाइटी और सरकारी संस्थाओं को ही स्कूल खोलने का अधिकार था. सरकार के बिल का विपक्षी दलों सहित कई शिक्षा संस्थाओं ने भी विरोध किया है.

संबंधित वीडियो