साइबर क्रिमिनल लोगों को ठगने के लिए अलग अलग तरकीबें आज़मा रहे हैं. कॉल मर्जिंग स्कैम भी इसमें से एक हैं. इसमें कॉल मर्ज करा कर ओटीपी लेने का प्रयास किया जाता है ताकि लोगों को ठगा जा सके. इसके लिए NPCI ने वार्निंग जारी कर लोगों को आगाह किया है.Tabish Husain बता रहे हैं कॉल मर्जिंग स्कैम क्या है और इससे बचने के लिए किन बातों का आपको ध्यान रखना चाहिए.