Russian Woman Victoria Basu Case: रूसी महिला द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर देश छोड़ने की आशंका पर शीर्ष अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई है. यह मामला महिला और उसके भारतीय पति के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रहे वैवाहिक विवाद से जुड़ा है, जो फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि बच्चे की कस्टडी अभी मां या पिता किसी को नहीं दी गई थी और ऐसे में महिला द्वारा बच्चे को लेकर गायब हो जाना अदालत की कस्टडी से बच्चे को 'छीनने' जैसा है.