शाहीन बाग़ में आज भी बातचीत से सुलह की कोशिश होगी. सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधाना रामचंद्रन आज लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने शाहीन बाग़ जा रहे हैं. कल भी दोनों वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से बात की थी और सुप्रीम कोर्ट का संदेश भी उन तक पहुंचाया. हालांकि दो घंटे से ज़्यादा देर की बातचीत बेनतीजा रही. प्रदर्शनकारी इस बात पर डटे रहे कि जब तक नागरिकता संशोधन क़ानून वापस नहीं लिया जाता तब तक वो सड़क से नहीं हटेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत से सड़क ख़ाली करने के लिए 24 फ़रवरी तक का वक़्त दिया है.