YES बैंक को बचाने के लिए आगे आया SBI

  • 3:20
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2020
यस बैंक को लेकर शुरू हुए संकट के बाद शनिवार के दिन एसबीआई ने ऐलान किया कि वो इस बैंक में 2450 करोड़ रुपये निवेश करने जा रहा है. इसके अलावा यस बैंक की ओर से DHFL को दिए गए लोन पर राना कपूर से ईडी दफ़्तर में पूछताछ भी की गई. यस बैंक की ओर से DHFL को 3000 करोड़ रुपये का बैड लोन दिया गया था. राणा कपूर और DHFL के रिश्तों की भी जांच हो रही है. DOIT अर्बन वेंचर को DHFL की ओर से दिया गया 600 करोड़ का लोन भी जांच के दायरे में है. ये राणा कपूर के बेटी की कंपनी है.

संबंधित वीडियो