देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को मध्यम से लंबी अवधि के वाले फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. एसबीआई के मुताबिक सामान्य नागरिकों के लिए 1-2 साल के लिए जमा योजना पर ब्याज की दर को 6.65 से बढ़ाकर 6.70 फीसदी कर दिया गया है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए इसे 7.15 से बढ़ाकर 7.20 फीसदी कर दिया गया है. वहीं 2 से 3 साल की एफडी पर ब्याज दर 6.65% से बढ़ाकर 6.75% कर दी गई है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये दर 7.15 से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया गया है. ये दरें 1 करोड़ रुपये तक की एफडी पर लागू होंगी.