देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी विकास दर 4.2 फ़ीसदी रहने का अनुमान जताया है. ये पिछले 8 सालों में सबसे कम है. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर का अनुमान 6.1 फ़ीसदी से घटाकर 5 फ़ीसदी कर दिया है. SBI की रिपोर्ट के अनुसार ऑटो सेक्टर में डिमांड कम होने, एयर ट्रैफ़िक घटने, कोर सेक्टर की कमज़ोर ग्रोथ और इंफ़्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश घटने से जीडीपी विकास की रफ़्तार और घट सकती है. ये ख़बर ऐसे समय में आई है जब इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी 8 नवंबर को भारत की क्रेडिट रेटिंग को स्थिर से घटाकर निगेटिव कर दिया था. सितंबर 2019 में IIP यानी औद्योगिक उत्पादन में 4.3 फ़ीसदी की कमी आई है.