सवाल इंडिया का : कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक दल क्‍यों लगा रहे हैं इतनी ताकत?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. प्रचार के आखिरी घंटों में तीनों प्रमुख दलों ने जबरदस्‍त प्रचार किया. कर्नाटक में बीजेपी-कांग्रेस के बीच आमने-सामने की टक्‍कर नजर आ रही है, लेकिन यहां पर जेडीएस की भी अहम भूमिका है. आज राहुल गांधी बस में लोगों से बातचीत करते नजर आए और प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक रैली की. ऐसे में बड़ा सवाल है कि राजनीतिक दल कर्नाटक में इतनी ताकत क्‍यों झोंक रहे हैं?
 

संबंधित वीडियो