क्या जज भी सुरक्षित नहीं हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि जो कुछ धनबाद में हुआ है उसके बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गये हैं. सबकुछ सीसीटीवी कैमरे में अगर कैद नहीं होता तो एक हादसा मान लिया जाता. बता दें कि बुधवार की सुबह जज उत्तम आनंद मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी पीछे से आई एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद वह घटनास्थल पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज से साफ पचा चलता है कि जज को टक्कर जानबूझकर मारी गई थी. जज आनंद कई गैंगस्टर की जमानत याचिका ठुकरा चुके थे. वह 15 से ज्यादा माफियाओं का केस देख रहे थे.