Blood Donate कर बचाई 20 लाख जानें, सबसे बड़े ब्लड डोनर के खून में क्या था खास? James Harrison

  • 2:54
  • प्रकाशित: मार्च 05, 2025

Blood Donor James Harrison: दुनिया के जाने-माने ब्लड डोनर जिन्होंने रक्तदान कर सैकड़ों या हजारों नहीं बल्कि लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई, अब वो खुद इस दुनिया में नहीं रहे..जेम्स हैरिसन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है..जेम्स हैरिसन के परिवार ने बताया कि 17 फरवरी को हैरिसन ने नींद में ही दम तोड़ दिया. उनकी उम्र 88 साल थी..अपने इस जीवन काल में उन्होंने बहुत से लोगों की जान बचाई और इसका काऱण था उनका खून जो काफी दुर्लभ था...उनके खून में में दुर्लभ एंटिबॉडी एंटी-डी मौजूद था जिसकी वजह से 20 लाख जानें बचाई जा सकीं..