वर्ल्‍ड टाइगर्स डे पर छात्रों ने बाघ संरक्षण को दी 'नई पहचान'

  • 21:03
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2015
विश्‍व बाघ दिवस पर देश भर से लोगों ने NDTV-AIRCEL सेव आवर टाइगर्स कैंपेन को समर्थन दिया। दिल्‍ली, हैदराबाद, चेन्‍नई जैसे शहरों में यह खास रहा। चेन्‍नई में छात्रों ने वाइल्‍ड वॉक मुहिम के साथ तो कोलकाता में बच्‍चों ने बाघ बनकर और दिल्‍ली में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बाघ संरक्षण को नई पहचान दी।

संबंधित वीडियो