जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक के अब उस बयान पर बवाल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आंतकवादियों को भ्रष्ट नेताओं को मारना चाहिए. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए सत्यपाल मलिक के इस बयान की पीडीपी सांसद नजीर अहमद ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल का बयान गलत है और अगर कोई राज्य को नुकसान पहुंचाता है, तो उसके लिए कानून है गोली चलाना ठीक नहीं है. वहीं सत्यपाल मलिक ने कहा कि बतौर गवर्नर वे मानते हैं कि उनका ये बयान गलत है और उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए.