किसान आंदोलन के दौरान मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक लगातार सवाल उठाते रहे. किसानों के पक्ष में बोलते रहे. अब एक बार फिर उन्होंने किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक जनसभा के दौरान कहा कि मैं जब किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने गया तो उनसे सिर्फ 5 मिनट में ही मेरा झगड़ा हो गया था.