‘गायब’ हो जाएगी Saturn की रिंग, जानिए क्या है रहस्य?

  • 2:22
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2025

 

शनि ग्रह के चारों ओर नजर आने वाली रिंग (छल्ला) रविवार, 23 मार्च को गायब हो जाएगी. गायब हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि अगर आप टेलीस्कोप लेकर शनि ग्रह को देखेंगे तो आपको यह रिंग नजर नहीं आएगी. साल 2009 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है. अब आप सवाल कर सकते हैं कि ऐसा होता क्यों है?