Bihar Tanishq Showroom Robbery: आज बिहार से दिन भर अपराध की ख़बरें ही आती रहीं। सुबह तड़के बिहार में एक कुख्यात अपराधी पुलिस इनकाउंटर में ढेर हो गया। वहीं वैशाली में अपराधियों ने एक एनआरआई की गोली मारकर हत्या कर दी और नालंदा में एक 10 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। कुल मिला कर बिहार का ये शनिवार आपराधिक घटनाओं से पटा रहा ।