31 अक्टूबर 1962 को जन्में सर्वानंद सोनोवाल असम के छात्र आंदोलन से जुड़े रहे। 1992 से 1999 तक आसू के अध्यक्ष रहे और 2001 में असम गण परिषद से विधायक भी बने, लेकिन असम में घुसपैठ के मुद्दे पर एजीपी से नाखुश उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। 2012 में असम बीजेपी के प्रमुख बनाए गए और 2014 में आधे असम में उन्होंने कमल खिला दिया।