चक्रवात अम्फन से प्रभावित पश्चिम बंगाल की मदद के लिए NDTV के विशेष #AllForBengal टेलीथॉन से JSW फाउंडेशन की चेयरपर्सन संगीता जिंदल भी जुड़ीं. लोगों को मदद के लिए आगे आते देखना बिल्कुल अद्भुत है लेकिन दुर्भाग्य से और अधिक की आवश्यकता है. हालांकि हमने बंगाल छोड़ दिया है और देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं लेकिन हम अभी भी कोलकाता से प्यार करते हैं. यह हमारे डीएनए में है और कभी नहीं जाएगा.