छत्तीसगढ़ के भिलाई में NRC के खिलाफ संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में नेता, छात्र, कार्यकर्ताओं से लेकर आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इतना ही नहीं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रैली में शामिल हुए. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री के रविवार को दिए गए भाषण पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद झूठ बोल रहे हैं कि एनआरसी लागू नहीं होगी जबकि उन्हीं के गृहमंत्री ने एनआरसी की बात की है.