कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है. लेकिन इसका इंपैक्ट कहीं और भी दिख रहा है. बिहार और गोवा की बड़ी पार्टियां यही कह रही हैं. गोवा में कांग्रेस कह रही है कि वह राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं बिहार में यही बात राष्ट्रीय जनता दल कह रही है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि देश में सभी जगह एक जैसा ही नियम लागू होना चाहिए. अगर कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्यौता दिया है तो हम बिहार की सबसे बड़ी पार्टी हैं.