Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq के घर पर लगे Electricity meter की आज Lab में होगी जांच

  • 3:21
  • प्रकाशित: दिसम्बर 26, 2024

Ziaur Rahman Barq News: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर पर लगे बिजली के मीटर की लैब में जांच आज होगी। सांसद को स्वयं या अपना प्रतिनिधि बिजली घर भेजना है। बिजली विभाग की टीम ने 19 दिसंबर को संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर छापा मारा था। सांसद के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले थे।

संबंधित वीडियो