Sambhal Murti News: संभल जिले के खग्गू सराय में 46 साल बाद खुले हिंदू मंदिर में पहले महादेव की प्रतिमा मिली थी. अब वहां एक कुएं की खुदाई के दौरान तीन और खंडित प्रतिमा मिली है. फिलहाल, जिन्हें पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है. फिलहाल, जांच-पड़ताल चल रही है. मौके पर भारी फोर्स मौजूद है.