Sambhal Masjid Breaking News: उत्तर प्रदेश के संभल में तालाब की जमीन पर बने मैरिज हाल और मस्जिद के ध्वस्तीकरण मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में मस्जिद कमेटी की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को ट्रायल कोर्ट में अपील करने को कहा है. इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज शनिवार को सुबह दस बजे मामले में सुनवाई हुई. इससे पहले शुक्रवार को भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में छुट्टी के दिन अर्जेंट बेंच बैठी और याचिका पर सुनवाई हुई थी.