Sambhal Bulldozer Action: यूपी के संभल में आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखने को मिला...जो सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलता रहा...इस दौरान तालाब की जमीन पर बने मैरिज हॉल को 4 बुलडोजर ने मिट्टी में मिला दिया...हालांकि कार्रावाई तो अवैध मस्जिद पर भी होनी थी...लेकिन मस्जिद से जुड़े लोगों ने प्रशासन से चार दिन का समय मांगा...और प्रशासन ने मोहलत दे भी दी...हालांकि जैसे ही मस्जिद कमेटी को मोहलत मिली वैसे ही मस्जिद में अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू हो गया...इस एक्शन के दौरान संभल में भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहा...