Sambhal Holi Controversy: दो दिन बाद होली है...और इस बार होली के दिन जुमा यानी शुक्रवार है ...फाल्गुन का महीना और रमजान का महीना साथ-साथ हैं, देखा जाए तो इसमें कहीं कोई दिक्कत की बात नहीं है...लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह के बयान सामने आ रहे हैं...जुमे की नमाज और होली के रंग को टकराव के रूप में देखा जा रहा है...इस बीच आज संभल में मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का काम शुरू हो गया...ये रिपोर्ट देखिए.