इस साल फरवरी में दिल्ली में फैले दंगों में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद तक जांच की आंच पहुंच गई है. मामले में एक गवाह ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है कि सलमान खुर्शीद ने भड़काऊ भाषण दिए थे, जिसके बाद हिंसा फैली. इस बारे में सलमान खुर्शीद ने NDTV से बातचीत में कहा, 'चार्जशीट किसी सबूत के आधार पर होती है. चार्जशीट में पन्ने तो जुड़ जाते हैं लेकिन उनमें कोई तथ्य नहीं होता है. बस एक प्रभाव पड़ता है कि दुनिया कहती है कि आपका नाम चार्जशीट में आ गया. क्या ये चार्जशीट हमारे संविधान के विरोध में लिखी गई है.'