सलमान खान की भांजी एलिजेह ने 'फर्रे' से किया डेब्‍यू, जानिए कैसी है यह फिल्‍म 

  • 8:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2023
सलमान खान की बहन अलवीरा की बेटी एलिजेह अग्निहोत्री फिल्‍म फर्रे से डेब्यू कर रही हैं. एलिजेह के पिता अतुल अग्निहोत्री भी बीते दौर के एक्टर रहे हैं और उन्होंने बहुत सी फिल्‍मों में काम किया है. सलमान खान की फिल्‍म कंपनी एसकेएफ ने इस फिल्‍म को प्रेजेंट किया है. यह फिल्‍म नकल और नकल करने वालों की कहानी कहती है. 

संबंधित वीडियो