बड़ी खबर : 'दबंग' सलमान खान को 5 साल की सजा, दो दिन की जमानत भी मिली

करीब 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को सलाखों के पीछे ला खड़ा किया है। लेकिन शाम होते-होते सलमान खान को दो दिन की अं‌तरिम ज़मानत मिल गई। सुबह धारा 304 सेक्शन 2 के गैर इरादतन हत्या का आरोप जज ने उन पर ठीक ठहराया था।

संबंधित वीडियो