Salman Khan Firing Case: अनुज थापन का शव लेने से परिवार का इनकार! | City Centre

Salman Khan House Firing Accused Death: अभिनेता सलमान खान फायरिंग केस के आरोपी अनुज थापन जिसने लॉकअप में खुदकुशी कर ली उसके परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। पंजाब से मुंबई आए अनुज के परिवार का कहना है कि उसने खुदकुशी नही की है उसकी हत्या की गई है। अनुज के नाना जशवंत सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस उनपर शव लेने के लिए दबाव बना रही है और शव को फ्लाइट से ले जाने का प्रलोभन भी दे रही है लेकिन वो शव तब तक नही लेंगे जब तक मामले में एफआईआर दर्ज नही होती।

संबंधित वीडियो