लखनऊ होर्डिंग्स मामले पर बोली सदफ जफर, कहा- परिवार की जिंदगी भी खतरे में डाल रही है सरकार

  • 4:28
  • प्रकाशित: मार्च 09, 2020
लखनऊ होर्डिंग्स मामले पर सामाजिक कार्यकर्ता और अभिनेत्री सदफ जफर ने कहा है कि वहां सिस्टम की जो हिंसक बाते थी उनको दोहराते हुए भी मेरी रुह कांपती है. वे कह रहे थे कि इन दंगाइयों की और बड़ी तस्वीरें लगाई जानी चाहिए. उन्हें और ज्यादा उजागर करना चाहिए. और जो उन्होंने कहा कि उसे मैं दोहराना नहीं चाहता हूं. क्योंकि मैं इस मामले को और बढ़ाना नहीं चाहती हूं. यह स्थिति बेहद भयानक और डरावनी थी. मैं यह कहना चाहती हूं कि ये जो आपने हमें दोषी बनाकर हमारी तस्वीर लगा दी. हमारी तस्वीरें लगाकर आपने न केवल हमारी बल्कि हमारे परिवार और बच्चों की ज़िंदगी को भी खतरे में डाल दिया. आपके हिसाब से हमने गलत किया.

संबंधित वीडियो