सचिन तेंदुलकर की 'हाफ सेंचुरी', फैन्स याद कर रहे जीत के सैकड़ो लम्हे

  • 28:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023
मास्टर ब्लास्टर पचास के हो गए हैं. सचिन ने दस साल पहले क्रिकेट छोड़ी, लेकिन स्टेडियम में जाते ही सचिन-सचिन का मंत्र उनके फैन्स की जुबान पर अब तक घूंजता है. सचिन इन दिनों मुंबई इंडियन टीम की मोनिटरिंग भी करते हैं. साथ ही अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी भी संवारने की कोशिश कर रहे हैं. 

संबंधित वीडियो