शुक्रवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र trust के सदस्यों ने उन तीनों मूर्तियों का मूल्यांकन किया, जिनमें से एक का चयन होगा और उसकी प्राण प्रतिष्ठा होगी. इन तीनों मूर्तियों में से एक मूर्ति संगमरमर की बनी है. जबकि बाकी दोनों grey color की granite से. इन तीनों में एक का चयन दो-तीन दिन में हो जाएगा लेकिन सवाल है की पुरानी प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा क्यों बनाई गई... इसका उत्तर जानने के लिए देखिए हमारी ये खास report