सोशल मीडिया बाज़ार में जूझ रहे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर (Twitter) को शिकस्त देने के लिए मेटा (Meta) द्वारा लॉन्च किया गया ऐप थ्रेड्स (Threads) लॉन्च के कुछ ही घंटे बाद कानूनी उलझनों से घिर गया है. लॉन्च से अब तक तीन करोड़ से ज़्यादा यूज़र जुटा लेने वाले ऐप Threads को प्रतिद्वंद्वी कंपनी ने यह कहते हुए मुकदमे की चेतावनी दी है कि Threads पर Twitter के 'बौद्धिक संपदा अधिकारों' का उल्लंघन किया गया है.