सच की पड़ताल : भारत-चीन टकराव के मसले पर क्‍या सरकार-विपक्ष का आपस में उलझना सही है? 

  • 13:03
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2022
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी घुसपैठ और भारतीय सैनिकों से उनकी झड़प को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष की शिकायत है कि 9 दिसंबर को झड़प हुई, लेकिन अगले तीन दिनों तक सरकार ने यह खबर दबाए रखी. कल शाम देश को इस बारे में पता चला. बड़ा सवाल है कि क्‍या भारत चीन टकराव के मसले पर सरकार-विपक्ष का आपस में उलझना सही है? 
 

संबंधित वीडियो