एस जयशंकर चीन-रूस के विदेश मंत्रियों से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, जानें - क्यों अहम है बातचीत?

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने चीनी समकक्ष छिन कांग और रूस के सर्गेई लावरोव के साथ आज गोवा के एक ‘बीच रिसॉर्ट’ में शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) से इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. सूत्रों ने बताया कि छिन के साथ बातचीत में जयशंकर के एक बार फिर यह उल्लेख करने की उम्मीद है कि भारत-चीन संबंध तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति कायम नहीं होती. 

संबंधित वीडियो