Tokio में QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है. इसमें जापान के विदेश मंत्री के साथ भारत Australia और America के विदेश मंत्री भी हिस्सा ले रहे हैं. इस बैठक का मकसद QUAD के उस एजेंडे को आगे बढ़ाना है की जिस पर इन चारों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने सहमति जताई है. इस बैठक में QUAD की अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की जा रही है. इस साल भारत में शिखर वार्ता होनी है जिसके लिए Schedule अभी तक तय होना बाकी है. इस बैठक में शुरुवाती संबोधन करते हुए विदेश मंत्री ने कहा की ये मुश्किल समय है दुनिया के आर्थिक विकास को सुनिश्चित करना और इस पर मंडरा रहे खतरों से निपटने की चुनौती है. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि तमाम चुनौतियों में ये मिलकर हमें पार पाने की जरुरत है, हमारी आपसी साझेदारी से ही Indo Pacific को मुक्त स्थिर और सुरक्षित रखा जा सकता है.