Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने Sergei Shoigu को रक्षा मंत्री के पद से हटाया | NDTV India

Russia Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) को देश के रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया है. शोइगु की जगह आंद्रेई बेलोसाउ (Andrei Belousov) को देश का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. सीएनएन ने क्रेमलिन के एक बयान का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है. बेलोसाउ पूर्व उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं और अर्थशास्‍त्र में विशेषज्ञता रखते हैं. युद्ध क्षेत्र की नॉलेज के बजाय आर्थिक निर्णय लेने के लिए पहचाने जाने वाले बेलोसाउ की नियुक्ति को बड़े आश्‍चर्य के रूप में देखा जा रहा है. रूस की ओर से कहा गया है कि पुतिन चाहते हैं कि 2012 से रक्षा मंत्री और लंबे समय से पुतिन के सहयोगी रहे शोइगु निवर्तमान निकोलाई पेत्रुशेव की जगह रूस की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद के सचिव बनें और मिलिट्री-इंडस्‍ट्रीयल कॉम्‍प्‍लेक्‍स की जिम्‍मेदारी भी संभालें.

संबंधित वीडियो