Russia Ukraine War: एक तरफ छिड़ा युद्ध..दूसरी तरफ सैनिक छोड़ रहे साथ. रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन का बिगड़ेगा हाल..? रूस और यूक्रेन के बीच बीते 3 साल से जंग छिड़ी हुई है..रूस लगातार यूक्रेन पर हमले भी बोल रहा है..ऐसे में पहले से ही यूक्रेन की परेशानी बढ़ी हुई हैं..वहीं कुछ ऐसी खबरें आ रही है जो जेलेंस्की की चिंताएं और बढ़ा रही हैं. दरअसल, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यूक्रेन के 60 हजार सैनिक जंग का मैदान छोड़ कर भाग गए हैं...वहीं बताया गया है कि साल 2022-23 में इसके आधे सैनिकों ने युद्ध का मैदान छोड़ा था..और अब तक कुल मिलाकर 1 लाख यूक्रेनी सैनिक मैदान ए जंग से मुंह मोड़ कर निकल गए हैं...