रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से बैटल ज़ोन बन गई है कुर्स्क सिटी, NDTV India की Ground Report

  • 2:00
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2024
कुर्स्क (Kursk) रुस (Russia) के सबसे पुराने शहरों में से एक है, इस शहर से यूक्रेन की सीमा 100 किमी से कम है. 1943 में जर्मनी के साथ यहां कुर्स्क युद्ध हुआ था. और अब यूक्रेन से युद्ध के बाद कुर्स्क बैटल ज़ोन बन गया है, यूक्रेन की ओर से यहां ड्रोन से हमले में किए जाते हैं, जिसके चलते कुर्स्क से पलायन भी हुआ है, अभी भी यहां हालात भयावह बना हुआ है, देखिए उमाशंकर सिंह की ये Ground Report.

संबंधित वीडियो