Russia Ukraine War: क्या रूस यूक्रेन युद्ध अब खत्म होने को है.. जेलंस्की दुनिया भर से मदद तो मांग रहे हैं लेकिन तेवर नर्म हैं , उधर रूस के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो रूस, उसके सहयोगी उत्तर कोरिया और चीन के खिलाफ खेल खेलना बंद करें वरना रूस के पास भी परमाणु ताकत रखने वाले सहयोगी है। साथ ही ये भी कहा है कि रूस अमेरिका के साथ रिश्ते सामान्य करने के पक्ष में है। दूसरी तरफ यूक्रेन को लेकर रूस के तेवर लगातार तल्ख बने हुए हैं ।