Russia Ukraine War: अमेरिका और यूरोप से यूक्रेन को 50 बिलियन डॉलर का कर्ज़ देगा. यूरोपीय देशों में जब़्त किए गए रूसी रकम के आधार पर ये कर्ज़ मिलेगा. लंबी वार्ता के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों के बीच बनी सहमति.USD 50 बिलियन में से 20 बिलियन का कर्ज़ अमेरिका देगा. यूक्रेन को इस कर्ज़ का भार अमेरिकी करदाताओं पर नहीं पड़ेगा. ये कर्ज़ यूक्रेन की सुरक्षा और पुनर्निर्माण के काम आएगा.