Russia Ukraine War: रूस ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका (America) ने काला सागर (Black Sea) में समुद्री सुरक्षा समझौते पर सहमति जताने के बदले में फूड, फर्टिलाइजर और शिपिंग कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों को हटाने में उसकी मदद करने पर सहमति जताई है. वहीं अमेरिका ने कहा कि रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर सैन्य हमलों नहीं करने पर भी सहमति जताई है. यदि ये समझौते लागू होते हैं, तो ये समझौते व्यापक युद्धविराम की दिशा में अब तक की सबसे बड़ी बात होगी. वाशिंगटन इसे यूक्रेन में रूस के तीन साल पुराने युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में देखता है.