'जब पानी पीने का नहीं होता, तो बाहर से बर्फ...' : यूक्रेन के सुमी से वतन वापसी पर बोला छात्र

  • 2:27
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2022
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच सुमी में फंसे भारतीय छात्र धीरे-धीरे स्वदेश आ रहे हैं. आज सुबह एयर इंडिया का एक विमान सुमी से छात्रों को लेकर लौटा है. सुमी में रह रहे ग्वालियर के पीयूष भी वतन लौटे हैं. उनसे हमारे सहयोगी मुकेश सिंह ने बात की. पीयूष ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वहां के हालात अच्छे नहीं थे. हम बंकरों में रहते थे. उन्होंने कहा कि जब पानी पीने का नहीं होता तो बाहर से बर्फ इकट्ठा कर लाते थे. उसे ही गर्म कर पीते थे. 

संबंधित वीडियो