रूस की भारत में जल्द सिंगल-डोज वैक्सीन 'स्पूतनिक लाइट' पेश करने की योजना

भारत में रूसी राजदूत एन कुदाशेव ने कहा कि 'स्पूतनिक वी' रूसी भारतीय वैक्सीन है. उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि भारत में इसका उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ाकर 85 करोड़ खुराक प्रति वर्ष तक किया जाएगा. भारत में जल्द ही स्पूतनिक की सिंगल-डोज वैक्सीन पेश करने की योजना है." (Video Credit: ANI)

संबंधित वीडियो