रूस के टॉप जनरल 24 जून से गायब, हिरासत में लिए जाने की भी खबर

रूस की सेना के दूसरे सबसे अहम अधिकारी जनरल सर्गेई व्लादिमीरोविच सुरोविकिन को 24 जून के बाद से देखा नहीं गया है. कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि इन्हें भाड़े के सैनिकों वैगनर के विद्रोह के बारे में पहले से पता था. इसी वजह से अब इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि इस तरह की रिपोर्ट्स को क्रेमलिन ने खंडित किया है . 

संबंधित वीडियो