Russia-America में हुई कैदियों की अदला-बदली, वतन लौटे गेर्शकोविच | NDTV India

  • 4:26
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2024

 

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war), इजरायल-हमास की जंग (Israel-Hamas war) और ईरान-इजरायल (Iran and Israel) में बढ़ते टकराव के बीच अमेरिका-रूस (Russia-America) और पश्चिमी देशों ने मिलकर गुरुवार को बड़ी पहल की. इन देशों ने एक-दूसरे की जेल में बंद कैदियों की अदला-बदली की. मिडिल ईस्ट देश तुर्किये ने इस डील के लिए मध्यस्थता की थी. डील के ततह कुल 26 कैदी रिहा किए गए. इनमें 10 कैदियों को रूस भेजा गया. 13 कैदियों को जर्मनी और 3 कैदी अमेरिका भेजे गए हैं. रूस से रिहा होने के बाद वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार इवान गेर्शकोविच भी अपने देश लौट चुके हैं.

संबंधित वीडियो